History of www(world wide web) in hindi

 Hello friends , अभी तक आप जान गए होंगे की www क्या है? WWW कैसे काम करता है ? इंटरनेट और WWW में क्या अंतर है ? और WWW के कुछ फीचर्स? इस पोस्ट में हम WWW के HISTORY के बारे में बात करेंगे ।

History of www -(www का इतिहास)

You may also like...
History of www


World wide web का आविष्कार 1989 मे sir tim berness lee के द्वारा किया गया। उनका जन्म London मे हुआ था। उनके माता पिता भी computer scientist थे ।वे data को आसानी से एक दूसरे को शेयर करने के लिए experiments मे लगे थे। ताकि वैज्ञानिकों की मदद की जाये।

हालांकि hypertext बहुत पहले से मौजूद थे और Internet का अविष्कार भी काफी पहले हो चुका था। परन्तु शायद ही किसी ने ऐसा सोचा होगा कि हम Internet का इस्तेमाल करके एक document को दूसरे document से link कर सकते हैं।

अब एक ऐसे web की कल्पना की जाने लगी जिससे दुनिया भर के वैज्ञानिक जो दुनिया के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों में थे उनके बीच automatic information sharing की माँग को पूरा किया जा सके। computer के devolope हो रहे technology को merge करना www का basic idea था,

जिससे Data network और hypertext को मिलाकर एक ऐसा global information system को devolope करना था। जो बहुत ही powerful हो और easy to use हो ।

WWW के लिए experiments CREN में हो रहे थे। CERN सिर्फ एक प्रयोगशाला ही नहीं बल्कि एक ऐसा मुख्यबिन्दु हैं जिसमें 100 से अधिक देशों के वैज्ञानिक शामिल हैं। 

CERN मे next computer में चलने वाला पहला website http://info.cern.ch/ दुनिया का पहला website था। पहला web address http://info.cern.ch/hypertext/www/the project.html था।

इस website पर www परियोजना के विकास से संबंधित जानकारी के लिंक दिये गये हैं। सिर्फ कुछ ही Users को next computer चलाने की अनुमति थी। जिसमें की पहला browser run करता था ।इसके बाद line mode browser की शुरुआत हुई जो कि सभी computers में run करता था।

Lee ने 1991 www software को realise किया जिसमें line mode browser web server software और developers के लिए library थी। CERN मे काम कर रहे थे Other scientists के लिए march 1991 में इसे allow कर दिया गया। कुछ महिनों बाद 1991 मे ही internet news group के द्वारा www software के बारे में announce किया गया।और इसे पूरी दुनिया में फ़ैलाने की बात कही।

Tim ने 3 मुख्य टेक्नोलॉजी का सुझाव दिया जिसका अर्थ था सभी computers एक दूसरे को (HTML, URL, HTTP) की मदद से आसानी से समझ सकते हैं। 

History of www








                         By priyanshu Verma 

Don't forget to follow on Instagram