What is www | how does www work|difference between www and internet- in hindi

 WWW क्या है ?(what is www in hindi)

WWW,what is world wide web


WWW का मतलब होता है इन्टरनेट से जुड़ी सभी web Page और website का collection और वो devices जिसमें content को देखा जा सकता है।

आप जानते हैं कि Internet computer का एक ऐसा network होता है जिसमें बहुत सारे computers आपस में जुड़े होते हैं। इस इन्टरनेट में web Pages का एक collection होता है। जिसमें सभी web pages hyperlink के द्वारा एक दूसरे से जुड़े होते हैं।

Web pages के इस collection को ही web (worldwide web) कहते हैं।

हम browser के द्वारा इन web pages को internet की मदद से access कर सकते हैं। 

WWW का पूरा नाम world wide web है।

यह एक ऐसा virtual space है जहाँ hypertext files और web pages आपस में linked है ये hypertext files दुनिया के अलग -अलग बहुत से server और computer मे store करके रखे जाते हैं। जिसे http के जरिए browser के द्वारा internet की मदद से access किया जाता है।

Internet और www में अन्तर -(difference between internet and www in hindi)









Internet - 

1. इसकी शुरुआत 1969 में हुई थी।

2. यह hardware से बना network है। जिसमें server, rauter, bridge, tower, जैसे hardware का use होता है।

3. internet मे IP address का इस्तेमाल होता है।

4. Internet, www के बिना भी चल सकता है।

5. Internet, www का superset है।

6. Internet मे computer को IP address के जरिए खोला जाता है।

World wide web - 

1. Internet के अविष्कार के 20 साल बाद www को tim Berners-Lee ने बनाया है। 

2. यह software से बना है। जिसमें programme, hypertext protocol, web page, text आदि का इस्तेमाल होता है। 

3. यह HTTP का इस्तेमाल करता है। 

4. Internet के बिना www exist नहीं करता है ।

5. WWW internet का subset है।

6. यहाँ informations को URL से ACCESS किया जाता है।

World wide web कुछ programmers का इस्तेमाल करता है। जिनका नाम है HTTP, WEB BROWSERS , HTML और web server ।

WWW केसे काम करता है-(how does www work in hindi)

Working of www


WWW Client server model पर काम करता है। जिसमें web browser client programme होता है। आप जानते होंगे कि सारे informations अलग - अलग web server पर store होते हैं। web browser informations पाने के लिए server को request भेजता है जिसके जवाब में server informations को web page के रूप में server को भेजता है। 

आइये जानते हैं www के काम करने के step by step process के बारे में - 

You may also like...

Handwritten notes of HTML

1. किसी website या web page को access करने के उस web page का URL web browser मे enter करते हैं। URL किसी website के IP Address का human readable form होता है। जिससे web Page का location पता चलता है।

2. HTTP की मदद से URL को DOMAIN- NAME- SERVER के पास भेजा जाता है। जहाँ DNS URL को IP में बदल देता है। ताकि system उसे समझ सके और उसे वापस browser को भेज सके। 

3. IP address से browser को पता चल जाता है कि web Page किस server में store हैं। browser required web page के लिए उस server को request भेजता है। 

4. जब server को वह web Page मिल जाता है तो वह उस page को HTML pormate में browser को भेज देता है। उस HTML page को आपका browser आपके screen पर sender करता है ।

FEATURES OF WWW in hindi(www की विशेषताएं)



1. Hypertext information system-web page के document में text, graphics, objects, sound आदि factors होते हैं। इन्हें आपस में जोड़ने के लिए hypertext का use होता है। 

2. Distributed systems - www में सभी website आपस में जुड़े होते हैं जिनमें बहुत सारी अलग - अलग information होती है। user एक website खोलकर दुसरे website से जुड़ जाता है। इसे ही distributed systems कहते हैं ।

3. Cross platform - cross platform का अर्थ होता है web Page किसी भी computer hardware या os पर काम कर सकता है। 

4. Graphical interface - website में text के अलावा video audio भी रहता है hyperlink facility से information को आसानी से देख सकते हैं। .....Read more

WWW का इतिहास (history of www in hindi)

                       By priyanshu Verma 

Don't forget to follow on Instagram