What is Android | features of Android | history| what is Linux | operating system| open handset alliance in Hindi|technomintstudy

Android |technomintstudy


एंड्राइड क्या है ( what is Android in Hindi) 

Android ना तो कोई फोन है और ना ही कोई application यह एक operating system है जो Linux kernal पर based है।

LINUX भी एक operating system है। Linux का इस्तेमाल mainly server और desktop computer में किया जाता है।but एंड्राइड भी linux का एक version है जिसे बहुत सारे modifications के बाद मनाया गया हैं।

Android ऐसा os है जिसे स्मार्टफोंस को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है ताकि इसमें सारे एप्लीकेशन run कर सकें। जब भी आपको कॉल ,टेक्स्ट या मैसेज देखते हैं तो आपका os उसे प्रोसेस करता है और उसे रीडेबल फॉरमैट में आपके सामने की  represent करता है।

Android OS को बहुत सारे versions मे divide कर दिया  है जिन्हें अलग-अलग नंबर और नेम से launch किया गया उनकी फीचर्स और stability की basis पर। जैसे आपने अगर एंड्राइड lollipop kitkat eclairs oreo pie cupcakes इत्यादि का नाम सुना होगा तो यह एंड्रॉयड ओएस की अलग-अलग वर्जन के नेम है।

Android Google के द्वारा बनाया गया बहुत बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम है इसी दुनिया में प्रायः सभी स्मार्टफोन में यूज़ किया जाता है सिर्फ एप्पल का आईफोन को छोड़कर ।

Android linux-based operating system है । आपको पता होगा कि लाइनेक्स एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर जिसका मतलब होता है की दूसरे मोबाइल फोन कंपनी भी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज कर सकते हैं। इस ओएस का सोर्स कोड बिल्कुल फ्री होता है और इसके लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है।

इसमें जो distinguishing  factor वह है brand की कर्नल जो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की सेंट्रल कोड को होस्ट करता है। यह essentially एक strip code है जो  सॉफ्टवेयर को ऑपरेट होने में मदद करता है।

Android 2011 से onwards smartphone पर और 2013 से ownward टेबलेट के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। अभी इसके daily basis के 7 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। आज डेक्सटॉप से ज्यादा स्मार्ट फोन का यूज किया जाता है। अगर गूगल प्ले स्टोर की बात करें तो आज प्ले स्टोर पर 3.3 मिलियन से अधिक ऐप्स है जो एंड्रॉयड फोन को सपोर्ट करते हैं यह एप्स एक एंड्राइड डेवलपर द्वारा डिवेलप किया जाता है आप भी अपने लिए कोई भी एंड्रॉयड एप्लीकेशन किसी भी डेवलपर के through develope करवा सकते हैं।

History of Android incorporation (Android ka itihaas)

Android incorporation के original creater ऐंडी रूबीन है सन 2005 में Android incorporation को गूगल ने खरीद लिया था और ऐंडी रूबीन को एंड्रॉयड डेवलपमेंट का चेयरमैन बना लिया गूगल एंड्राइड को मात्र $50 million में खरीद लिया जो अभी तक की सबसे chief deal मानी जाती है इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की field मे। गूगल ने एंड्रॉयड को खरीदा इसके पीछे सबसे बड़ा reason यह था कि एंड्राइड उस समय बहुत नई और interesting concept था जिसकी हेल्प से उन्हें लगा कि वह फ्री में और पावरफुल ऑपरेटिंग सिस्टम बना सकते हैं ।एंड्रॉएड की मदद से गूगल अब youth के पास बहुत तेजी से पहुंचने लगा।

मार्च 2013 को जब ऐंडी रूबीन ने कंपनी को छोड़ने का फैसला लिया और अपने दूसरे प्रोजेक्ट पर सोचना शुरू किया फिर भी उसके बाद एंड्रॉयड में कोई उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला। ऐंडी रूबीन के खाली जगह को भारत के सुंदर पिचाई ने fullfill कर दिया सुंदर पिचाई भारत के नागरिक हैं वह पहले वह chrome ऑपरेटिंग सिस्टम के head थे अब गूगल ने उनके एक्सपीरियंस और एक्सपर्टीज का काफी अच्छा इस्तेमाल किया है एंड्रॉयड field के अंदर।



Key dates of android- 

On october 2003 Android incorporation was founded.

In July 2005 Google acquired Android incorporation

In November 5th 2007( oha) open handset alliance was formed

In October 22nd 2008 first Android smartphone HTC dream was launched.

In September 8 2020 Android operating systems latest version Android 11 was released


Features of Android phone

1. Open source - ये linux based ऑपरेटिंग सिस्टम है यह एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट के नाम से जाना जाता है। इसका मतलब यह है कि कोई भी व्यक्ति अपनी हिसाब से एंड्रॉयड फोन को कस्टमाइज कर सकता है।

2. यूजर इंटरफेस - Android काफ़ी यूजर friendly होता है । इसका कारण इसका इंटरएक्टिव इंटरफ़ेस है एंड्रॉयड फोंस में आपको एप्स खोजने की जरूरत नहीं पड़ती यह आपकी होम स्क्रीन पर ही available रहता है।

3. Multi touching- आप अपने स्मार्टफोन को दो उंगलियों की मदद से भी ऑपरेट कर सकते हैं। और किसी फोटो पर pinch करके उसे झूम कर सकते हैं।

4. Multitasking- इसका मतलब है कि आप एंड्रॉयड में एक साथ कई एप्लीकेशंस रन कर सकते हैं।

5. कनेक्टिविटी - अगर एंड्राइड की कनेक्टिविटी की बात करें तो आपके पास वाईफाई ब्लूटूथ gsm cdma 3G 4G volte nfc आदि पाए जाते हैं। जिनकी मदद से आप एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं और यह और तो और आप world-wide के साथ भी कनेक्ट हो सकते हैं इन माध्यमों के जरिए।

6. Multi language support system- आपका स्मार्टफोन मल्टीपल लैंग्वेज सपोर्ट करता है।

7. Security update



What is open handset alliance ?

The open handset alliance is a consortium of 84 firms to develope open standard for mobile device. The open handset alliance was established on 5 November 2007 led by Google with 34 members including mobile handset makers, application developers, some mobile carriers and cheap makers.

What does it mean by open source system?

The open source system means the source code of computer program made available free of charge to general public. User can view the code that comprises the software and make any other program or software. Anyone can take the source code and distribute their own program from it.


What is Linux?

Linux is a family of free and open source software  operating system built around the Linux kernel the development of Linux is one of the most prominent example of free and open source software collaboration.

What is operating system?

An operating system or OS is a software program that enables the hardware to communicate and operate with the software. the operating system is interface between software and hardware. 

Operating system provides a software platform on top of which other programs called application program can run.