Advantages and disadvantages of artificial intelligence - in hindi

 hello friends, आप जानते होंगे की Artificial intelligence क्या है और कैसे काम करता है? आज बड़ी बड़ी companies artificial intelligence के industry में invest कर रही है।artificial intelligence के आने से बेशक हमारी लाइफ पहले से ज्यादा बेहतर और आसान हुई है और technology के industry में भी revolution आया है।परंतु साथ ही साथ इसके कुछ disadvantages भी है ऐसी कई आसंकाए जताई जा रही हैं की यह टेक्नोलॉजी हमारे समाज के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं।आज हम इस पोस्ट में artificial intelligence के कुछ ऐसे ही advantages और disadvantages की बात करेंगे।


यह भी पढ़ें -
जानिए YouTube Ka इतिहास और उसके success story के बारे में

AI के advantages- 

Artificial intelligence को भविष्य की तकनीक इसलिए कहा जाता है क्युकी इससे दुनिया में और हमारे lifestyle में revolutionary बदलाव आने की उम्मीद की जा रही है। गूगल जैसी कई कंपनियों ने तो artificial intelligence वाली cars के रिसर्च पर काम करना भी start कर दिया है।ये cars self-driving के features वाली होती है। जिसमे drivers की जरूरत नहीं परती। ऐसी cars के प्रचलन में आने से सरक दुर्घटना भी कम होगी।क्युकी ये cars sensor के मदद से चलेगी। हालांकि रिसर्च process में है और इसमें वक्त लग सकता है। इसके अलावा communication ,defence, sector में इसका इस्तेमाल करने से बड़ा बदलाव आ सकता है।


AI के disadvantages 

Artificial intelligence को लेकर कई scientist और स्पेशलिस्ट का मानना है की ये दुनिया के लिए नुकसानदायक भी हो सकते है क्योंकि अगर मशीन भी इंसानों की तरह सोचने और समझने लगेगा तो उसकी इंसानों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी इस स्थिति में वह इंसानों के लिए खतरनाक हो जायेगा।मशीन और इंसानों के बीच compitition start हो जायेगा।

हम आपको बता दे की हाल में ही facebook की एक टीम artificial intelligence पर research कर रही थी।इसी दौरान दो machine ने आपस में communicate करना start कर दिया ।इस दौरान मशीनों ने कोई खास कोडिंग भाषा devolope कर ली और आपस में बाते करना शुरू कर दिया।

इन्ही सब कारणों से लेकर artificial intelligence के नुकसान को लेकर आशंका जताई जा रही है।अब यह तो समय के साथ ही पता चलेगा की artificial intelligence कारगर है या नुकसानदायक।

<<Previous page                    Next page>>


Applications of AI in daily life - in hindi


               By priyanshu Verma 

Follow on Instagram   Twitter  Koo to get latest updates of upcoming post.