Hello friends, अब आप जान गए होंगे की AI क्या है और कैसे काम करता है? AI के advantages और disadvantages क्या है? लेकिन अगर आपको ये लग रहा है की ये तो future की technology हैं तो हम आपको बता दे कि ऐसा नहीं है हम daily life में भी AI का इस्तेमाल करते है।
यह भी जने -आज AI इतना लोकप्रिय हो चुका है कि technology के साथ साथ business के field मे भी इसकी काफी चर्चा है। लोग कहते हैं कि AI हमारा भविष्य है। लेकिन अगर हम observe करे तो पायेगे कि ये हमारा भविष्य नहीं वर्तमान है। हम किसी ना किसी तरह AI से जुड़े हुए हैं। BUT अभी हम Artificial Intelligence के पहले चरण में है। अब हम आपको आज इस्तेमाल होने वाले ऎसे AI examples देंगे जिससे आप AI को और भी अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
Uses of artificial intelligence in daily life
- SIRI- यह apple के द्वारा पेश किया गया है सबसे popular virtual Assistant है ।यह AI का सबसे बेहतरीन उदाहरण है। इसमें आप बस "Hey Siri" बोलये और ये आपके लिए किसी को message या call कर सकता है या internet पर कोई भी जानकारी सर्च कर सकता है। यह आपकी भाषा को समझने के लिए Machine learning तकनीक का प्रयोग करता है। Google assistant भी similar device है जो AI का उदहारण है।
- Tesla - Auto mobiles के साथ साथ Automobiles भी Artificial intelligence की ओर बढ़ रहे हैं। Tesla अभी तक उपलब्ध बेहतरीन Automobiles में से एक है। Tesla में सिर्फ एक sell driving के साथ साथ कई और भी बेहतरीन फीचर्स हैं। ऎसे ही ना जाने और कितनी स्मार्ट कार बन रही है जो वक़्त के साथ और भी स्मार्ट हो जायेगी।
- Google map - Google के कई sector मे AI का इस्तेमाल करता है। लेकिन Google map me AI TECHNOLOGY का सबसे अच्छा इस्तेमाल हुआ है। हमें किसी भी जगह का रास्ता बताने के लिए सड़क की जानकारी को स्कैन करती है। और Algorithm का प्रयोग करके सही रूट हमे बताती हैं। अभी Google ने Google assistant मे सुधार करके Google map मे artificial intelligence को और आगे बढ़ाने की योजना बनाई है।
- Nest- AI के Start up में nest AI का सबसे बेहतरीन उदाहरण था। इसका पूरा नाम nest learning thermostate है। 2014 में Google ने nest को खरीद लिया। nest आपके behaviour और दिनचर्या के आधार पर आपकी Energy को बचाता है। यह इतनी intelligent मशीन है कि सिर्फ एक हफ्ते में ही आपके लिए उपयोगी तापमान का पता लगा लेती है। अगर घर में कोई ना हो तो यह Automatically turn off हो जाती है।
- ECHO- यह Amazon के द्वारा लॉन्च किया गया एक क्रांतिकारी product है जो आपके सवालों का जवाब दे सकता है। जैसे -
1. आपके लिए ऑडीओ बूक कर सकता है।
2. ट्रॉफीक और मोसम का हाल बता सकता है।
3. लोकल business के बारे में जानकारी प्रदान कर सकता है।
4. स्पोर्ट्स score प्रदान कर सकता है।
Echo मे समय के साथ बदलाव किए जा रहे हैं। उम्मीद है आने वाला वक़्त Echo को और भी स्मार्ट बना देगा।
By priyanshu Verma
Follow on Instagram Twitter Koo to get latest update of upcoming post