Hello friends ! क्या आपने कभी phishing के बारे में सुना है?? Phishing एक साइबर क्राइम है । जिसके बारे में लोग सबकुछ जानते हुए भी कोई एक्शन नहीं ले रहे या यू कहे की अगर किसी हैकर की नजर आप पर है तो आपको खुद सुरक्षित रहना होगा। इस पोस्ट में हम बात करेंगे की phising क्या है?
Phising क्या है?

Phishing किसी भी original website की duplicate बनाकर लोगो के पर्सनल details को हैक करने का एक प्रोसेस है। यह डुप्लीकेट साइट बिलकुल original website की तरह दिखती है इसलिए लोग आसानी से login कर देते है और आपका डाटा हैक हो चुका होता है।
आपने अक्सर देखा होगा की आपके फोन नंबर पर या आपके Gmail पर मैसेज आते है जिसमे कुछ इस प्रकार की बाते लिखी होती है
"Your Instagram password has been changed.click here to verify your password."

"आपको 10000 का इनाम जितने है का मौका मिला है।नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे"

"Your account has been credited with rs 10000 claim now"


इसी प्रकार के mgs हो सकते है या कुछ ऐसा लिखा होता है जिसे देखकर आप दिए हुए लिंक पर क्लिक करने के लिए मजबूर  जाते है और न चाहते हुए भी उस लिंक पर क्लिक कर देते है फिर आपके सामने एक login page खुलता है आप वहा login करते है तो या तो आपका पासवर्ड गलत बताता है या यूजरनेम जबकि आपका यूजरनेम और पासवर्ड दोनो बिलकुल सही होता है।आप बार बार कोसिस करते है लेकिन आप login करने में सफल नहीं हो पाते।
But इतनी ही देर में आपका अकाउंट का सारा पर्सनल डिटेल्स हैकर या अटैकर के पास जा चुका होता है और आपका अकाउंट हैक हो जाता हैं।

यह भी पढ़े --
Hacking के लिए इस techique का use काफी लंबे समय से हो रहा है इसलिए phising को रोकने के लिए बहुत सारे एंटी phising softwares बने हुए है। जैसे आपका जीमेल spam मैसेज को अलग रखता हैं और वो आपको show नहीं करता।
But एक बार अकाउंट हैक हो जाने के बाद वो आप कॉन्टैक्ट के लोगो  को access करता है और आपके कॉन्टैक्ट के लोगो को आपके नाम  से मैसेज या मेल करता है।जिससे उन्हें लगता है की मैसेज आपने send किया है और लिंक पर क्लिक कर देते है ।
फिर एक login Page आता है जो company के original login page की तरह दिखता है या यू कहे की वो original page का ही डुप्लीकेट होते है।दोनो में बिलकुल minor सा फर्क होता है जिसे genrally लोग इग्नोर कर देते है।और login करने की कोशिश करते है।फिर हैकर या attacker उनके अकाउंट को हैक कर उनके कॉन्टैक्ट के लोगो को mgs करता हैं और यह चैन चलती रहती है।। Since message आपके relative के नेम से आता है इसलिए गूगल की एंटी phising service भी धोखा खा जाती है और वो उस मैसेज को priority के साथ दिखाती है।
और इस चैन की वजह से बहुत से अकाउंट हैक हो जाते है।
        क्या आपको पता है -

                         By - priyanshu verma
         Follow on instagram to get latest update

If this article was useful comment below. your comment will help us to improve our content.
If you have any query or daubt comment below or DM at Instagram .