Hello friends , आपने wi-fi के बारे में तो सुना होगा और आपको इसकी जानकारी भी होगी लेकिन क्या आपने कभी li-fi के बारे में सुना है आज के समय में जिस तेजी से IOT पर काम चल रहा है आने वाले समय में DATA की demand काफी बढ़ जाएगी जिससे हर किसी को fast internet speed की जरूरत होगी internet की speed को बढ़ाने के लिए li-fi technology को devolope किया गया है तो आइए जानते हैं li-fi के बारे में।
लाईफाई क्या है(what is li-fi Technology in Hindi)
Wi-Fi और li fi पुरी तरह अलग है इनमें समानता सिर्फ इतना है कि यह दोनों wireless होते हैं।
Wi-Fi radio waves का इस्तेमाल करके data का transmission करती है जबकि li-fi में LED bulb data का ट्रांसमिशन करता है।
इसकी रेंज 400 से 800 THZ तक होती है । लाइट का इस्तेमाल होने की वजह से इंटरनेट की स्पीड करीबन 224 जीबीपीएस तक बढ़ जाती है।
यह टेक्नोलॉजी सभी जगह उपलब्ध नहीं है वरना आप एलईडी बल्ब के नीचे खड़े होकर सेकेड्स में movies,videos डाउनलोड कर सकते हैं।
इसका एक फायदा यह भी है कि इंटरनेट सेवा मिलने के साथ-साथ आपके कमरे में कभी अंधेरा भी नहीं होगा क्योंकि जब ऑफ लाइफ आफ बल्ब ऑन करेंगे तो रोशनी भी मिलेगी और इंटरनेट भी।
You may also like..
LI FI कैसे काम करता है? (How does lifi work in Hindi)
Li-fi भी अन्य इंटरनेट डिवाइस की तरह काम करता है। इसके तीन कॉम्पोनेंट होते हैं
1. lamp driver
2. LED lamp
3. photo detector
इसके साथ-साथ internet connection का होना भी mendetory है। वाईफाई लाइट के through data transmit करता है।
LED में light emitting diode and fluorescent component होते हैं। जो li-fi के लिए बहूत सही है।
Lifi के लिए high speed data rate की आव्यस्कता पड़ती है। Since li fi में light की speed से data का transmission होता हैं। LED bulb में light की intensity काफी तेजी से बदलती रहती है। Light कभी ON होता हैं तो कभी OFF । परंतु इसे केवल photo detector से ही देख सकते हैं because human eyes की इतनी capacity नहीं होती है कि वह intensity में हो रहे इतनी तेज बदलाव को देख सकें। LED में light एक सेकंड में millions बार on /off होती है ।
लाईफाई की कार्यप्रणाली (functionality of lifi in Hindi)
Step 1 internet source ,lamp driver से connect होता हैै।
Step 2 lamp driver , internet cable से आने वाली information को LED bulb के अंदर transmit कर देता है फिर एलईडी बल्ब से आने वाली लाइट जैसे ही फोटो डिटेक्टर से टकराती है photo detector लाइट में होने वाले बदलाव को आसानी से पहचान जाता है।
Step 3 photodetector इस light signal को binary data में बदल देता है।इसकेे बाद प्रोसेस करने के लिए computer और smartphone को भेज देता हैं।
Step 4 processing के बाद आपका computer या smartphone इस data को audio ,video या image में बदल देता है । इसके बाद एप्लीकेशन में हम डाटा को देख सकते हैं।
जिस तरह lamp deriver से होते हुए data एलईडी बल्ब और इसके बाद फोटो डिटेक्टर से डाटा मोबाइल के पास आता है। उसी तरह मोबाइल से डाटा वापस एलईडी लैंप से होते हुए डाटा वापस रिसीवर के पास पहुंच जाता है। यह bi-directional system पर काम करता है।
Lifi technology के फायदे (advantages of lifi technology in Hindi )
1. efficiency:- LED bulb हमारे घर और ऑफिस पर पहले से मौजूद होता है और यह लाइट के बहुत अच्छे source होते हैं। इसी कारण से इसे डाटा ट्रांसमिशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। डाटा ट्रांसमिशन के लिए एलईडी को ऑन रखना अनिवार्य होता है आप चाहे तो इसके light की एनसीटी को कम कर सकते हैं।
2 avaliablity :- जहां लाइट सोर्स है वहां इंटरनेट है।
3 security:- since light एक कमरे की दीवार को पार करके दूसरे कमरे में नहीं जा सकती इसलिए आपके इंटरनेट का सिग्नल एक कमरे की दीवार को पार करके बाहर नहीं जा सकता और कमरे के बाहर का कोई भी व्यक्ति है आपके इंटरनेट को एक्सेस नहीं कर सकता।
Lifi technology के नुकसान (disadvantage of of lifi in Hindi)
1 without light source आप internet का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
2 range limited होता है।
3 sunlight की वजह से डाटा स्पीड प्रभावित हो सकती है।
4 नए li-fi कनेक्शन के लिए अलग नेटवर्क बनाना पड़ता है।
5 महंगी टेक्नोलॉजी है।
Lifi को कैसे use करते हैं? (How how to to use lifi in Hindi )
Lifi technology में आपके रूम या ऑफिस में एक एलईडी बल्ब लगा होता है जिसकी एक specific range होती है जहां तक वह डाटा सेंड कर सकती है। किसी बड़ी एरिया में बहुत सारे li-fi बल्ब लगे होते हैं जो उस पूरे एरिया को कवर कर लेते हैं। यदि आप इधर उधर चलते फिरते हैं तो आप एक light Spot circle से दूसरे light Spot circle में प्रवेश कर जाते हैं और आपका डिवाइस ऑटोमेटिक दूसरे light Spot circle में स्विच कर जाएगा। और आपके इंटरनेट में कोई समस्या नहीं आएगी।
वाईफाई डोंगल क्या है? (What is lifi dongle in Hindi )
यह एक यूएसबी डिवाइस की तरह होता है जो li-fi एक्सेस प्वाइंट की तरह काम करता है। इसे client के PC या लैपटॉप में कनेक्ट करना होता है यह एलइडी लैंप से निकलने वाले फोटो डिटेक्टर से डाटा कैप्चर करता है और क्लाइंट के कंप्यूटर पर डाटा सेंड करते हैं। इसे Li-fi trancereceiver भी कहा जाता है।
यह लाई फाई डोंगल दो तरीके से काम करते हैं। इसमें लगा फोटोडिटेकटर, downlink को रिसीव करता है और इसमें लगा इंफ्रारेड ट्रांसमीटर अपलिंक को भेजने का काम करता है।
क्या li fi , Wi-Fi से better हैं?
वाईफाई Vs लाईफाई में कौन बेहतर है यह आपकी जरूरत पर डिपेंड करता है। Since li-fi को एक लिमिट रेंज में यूज़ किया जाता है परंतु इसकी स्पीड काफी अधिक होने की वजह से इस्तेमाल किया जाता है।
यदि आप इंटरनेट का इस्तेमाल घर, office, खदानों के अंदर करना चाहते हैं तो बेशक आपको लाइफ आई का इस्तेमाल करना चाहिए।
परंतु यदि आप स्कूल या ऑफिस के कैंपस आदि में इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप बेशक वाईफाई को चुन सकते हैं।
By priyanshu Verma
Don't forget to follow on Instagram Twitter and koo...
If you like this article please share this article with your friends
Signature
Priyanshu verma